रानीवाड़ा। सबका साथ-सबका विकास, तीन साल बेमिसाल, साथ है विश्वास है, हो रहा विकास है : सांसद देवजी पटेल
रानीवाड़ा। सबका साथ-सबका विकास, तीन साल बेमिसाल, साथ है विश्वास है, हो रहा विकास है, के नारों के साथ विधानसभा क्षेत्र रानीवाड़ा के सम्मेलन को जालोर-सिरोही के लोकप्रिय सांसद देवजी पटल्ेा ने संबोधित करते हुए कहा कि अपनी सरकार कामयाबी के तीन वर्ष पूरे कर चौथे वर्ष में प्रवेश कर रही है समग्र विकास के लिए वैसे तो तीन वर्ष की अवधि कम होती है परन्तु अपनी सरकार ने इस अवधि में प्रगति के अनेक नए आयाम स्थापित किये है यह सफलता आपके साथ और आपके विकास का ही प्रतिफल है। पटेल ने कहा कि इन तीन वर्षो में हमने ''सुराज संकल्पÞ के उन सपनों को साकार करने का प्रयास किया है जो आपने और हमने मिलकर देखे थे।
हम इन तीन सालों में हुए अच्छे काम ठोस परिणाम का रिपोर्ट कार्ड आप जनता जनार्दन को समर्पित है विकास का सफर जारी रहेगा हमें प्रगति के अनेक सौपान तय करने है। पटेल ने कहा कि हमने विकास बिना भेदभाव के ३६ कौम को विकास समर्पित है, सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त की मूल भावनाओं के साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहूॅचे यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो इस हेतु हम सबको आगे आना होगा। सांसद ने केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना का सम्मेलन में लाभ लेने जनसमुदाय को योजना से जुडऩे का मारवाड़ी में आह्वान किया। जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी वर्ष हम सबके लिए ढेरो खुशियॉ का वर्ष है। उपाध्याय के सपनों को साकार कर रहे है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया पंक्ति के अंतिम छोर के व्यक्ति को विकास के माध्यम से आगे लाने का कार्य कर रहे है मोदी के कुशल नेतृत्व और नई सोच से देश आज प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। विधायक नारायणसिंह देवल ने कहा सरकार ने प्रदेश में प्रगति के अनेक नये आयाम स्थापित किये है, यह सफलता आपके साथ और आपके विकास का ही प्रतिफल है इस कालखण्ड में हमने 'सुराज संकल्पÞ यात्रा में संजोए सपनों को हकीकत में देख रहे है आज कई क्षेत्रों में हमारा प्रदेश देश में अग्रणी है, देवल ने राज्य सरकार की भामाशाह योजना सहित कई योजनाओं की विस्तृत में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के फायदे भी बताऐं।
भाजयुमों के जिला प्रभारी चिमनाराम कच्छवाह एवं युवामोर्चा जिलाध्यक्ष हिंगलाजदान चारण ने भी विचार व्यक्त किये। सम्मेलन में युवा मोर्चा द्वारा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना के भी फॉर्म मौके पर भरकर लोगों को लाभान्वित किया गया। सम्मेलन में सांचौर प्रधान टाबाराम मेघवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भीखाराम चौधरी, जिला मंत्री देवेन्द्रसिंह जावीया, जसवन्तपुरा भैरूदान चारण, सांकड अमृतलाल चौधरी, करडा मंडल अध्यक्ष तुलसाराम मांजू, सांचौर ग्रामीण मंडल दुर्गाराम चौधरी, रानीवाडा सरपंच रिडमलसिंह डाभी, पूर्व सरंपच लखमाराम चौधरी सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण - रानीवाड़ा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत सांसद देवजी पटेल, विधायक नारायणसिंह देवल, भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत सहित अतिथियों ने सबका साथ-सबका विकास, तीन साल बेमिसाल, साथ है विश्वास है, हो रहा विकास है, के नारों के साथ बीपीएल धारियों को गैस चूल्हा व सिलेंडर का वितरण किया गया। पटेल ने कहा कि सरकार आप लोगों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दे रही है। जिससे घर के महिलाओं को लकड़ी के चूल्हा पर खाना नहीं बनाना पडेगा। लकड़ी के चल्ूहे से प्रदूषण बढ़ता है और धुंआ से कई बीमारी भी होती है।
सरकार की यह अच्छी पहल है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत महावीर एचपी गैस वितरक द्वारा रविवार को विधानसभा क्षेत्र रानीवाड़ा के सम्मेलन में अतिथियों के द्वारा बीपीएल धारियों को ४२ गैस चूल्हा व सिलेंडर का वितरण किया गया। इस मौके पर महावीर एचपी गैस वितरक के प्रोपराईटर सुरेन्द्र विश्रोई ने बताया कि आज ४२ बीपीएल कार्ड धारियों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। अब तक लगभग ४१ सौ गैस कनेक्शन का वितरण किया जा चुका है। अभी कई फार्म जमा है जिसे यथाशीघ्र गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
अतिथियों ने पट्टे वितरित किये - रानीवाड़ा में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के तहत रविवार को रानीवाड़ा पंचायत समिति में आयोजित शिविर में जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल के मुख्य आतिथ्य, विधायक नारायणसिंह देवल की अध्यक्षता, सरपंच रिडमलसिंह डाभी सहित अतिथियों की उपस्थिति में १५ पट्टे वितरित किये गये। पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाके के किसी लाभार्थी के पास आवास बनाने के लिए भूमि नहीं है तो उसे भूमि तथा पट्टा आवंटित किया जायेगा। किसी ग्रामीण के पास भूमि है लेकिन पट्टा नहीं है तो पट्टा जारी किया जायेगा। देवल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर राज्यभर में पट्टा आवंटन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ग्राम आबादी भूमि में आवासीय मकानों के नियमन एवं पट्टे जारी किये जा रहे हैं। देवल ने समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों, अन्य पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अपील की हैं।
Comments
Post a Comment