नाज है ऐसे सांसद पर जो संसद भवन में बैठने वाले कभी दो मिनट के विश्राम के लिए आम नागरिक तरह जमीन पर विश्राम लेकर दिन रात लग गया अपनो को इस आई भयंकर बाढ़ से बाहर निकालने में , धन्य ऐसे सांसद देवजी पटेल को
जालोर सिरोही में आई बाढ़ के वक्त सांसद दिल्ली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रदेश के सांसदों की चल रही बैठक के बीच थे
तब अपने संसदीय क्षेत्र जालौर- सिरोही में आई भयंकर बाढ़ की यह खबर प्रधानमंत्री और देवजी पटेल ने सुनी की जालोर सिरोही मे भारी अतिवृष्टि हो रही हैं तभी तत्काल प्रधानमंत्री ने सांसद देवजी एम पटेल को इलाके मे जाकर लोगों की मदद करने के निर्देश दिये। इस पर पटेल जालोर के लिए रवाना हो गये।
सांसद देवजी पटेल सोमवार के दिन ही अपने क्षेत्र में पहुँच चुके थे फिर उन्होने सियाना मे फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा प्रदान करने के निर्देश भी दिये। उन्होने आमजन से अपील की हैं कि वे भारी बारिश के चलते किसी तरह से बचाव के प्रयास करें और मदद करें।फिर सांसद ने
संसदीय क्षेत्र मे स्वंय ही इलाके का दौरा किया और अलग अलग गाँवो जाकर पानी का बढ़ाव देखकर आगे जिले के सभी अधिकारीओ से बात करते रहे
और समस्याओं का हल का निवारण करते रहे दिन रात ऐक होकर बीना जन माल का नुकसान न होने में लगे रहे
और आखिरकार आज तक जाकर सांसद देवजी पटेल व जिले के सभी अधिकारियों ने चैन की सांस ली ,
इस विषयों पर बात की तब देवजी पटेल किया कहा पढिये
जालोर -सिरोही में इस इस अतिव्रष्टि से उपजी आपदा के समय क्षेत्र के सभी सेवा संस्थानों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार जितना भी योगदान दिया है ।उससे इस आपदा की घड़ी में हम सभी को बहोत सहारा मिला है ।
मैं बहोत आभारी हूँ सिरोही के आदर्श चैरिटबल फाउंडेशन का जिन्होंने बड़े स्तर पर भोजन पैकेटो का वितरण करवाया,मानव सेवा समिति संचौर का साथ ही अन्य सभी संस्थानों का जो इस मुश्किल घड़ी में व्यवस्थाओं को कोसने की जगह खुद ही मददगार बन कर जिले के आपदा पीड़ित भाइयों के सहयोग में जुटे रहे ।
मैं आभारी हूँ हमारे उन सभी संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं का जिन्होंने इस विपदा की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर आपदा पीड़ितों का साथ दिया उनकी सेवा की । मैं आभारी हूँ पक्ष -विपक्ष औऱ उन सभी अलग-विचारधाराओ को मानने वालों का जो इस मुश्किल वक़्त में एक साथ खड़े हुए और निकल पड़े सहयोग के लिए । हम सब के लिए ये एक मुश्किल वक़्त था निकल जायेगा लेकिन याद रहेगा विपदा के समय दिया गया यह आपसी सहयोग।
देवजी पटेल(सांसद) जालोर-सिरोही







Comments
Post a Comment