Posts

Showing posts from July, 2017

एक एक वोट का फर्ज निभा रहे हैं सांसद पटेल

Image
कहने को भले ही हम बोले अपने नेता वो नेता लेकिन जो विकट परिस्थितियों में साथ देता हैं अथवा अपने को हाल पूछता हैं वो ही अपना होता हैं जैसे किसी पीड़ित व्यक्ति को कोई मिलने आता हैं तब ख़ुशी होती हैं भले वो उनका दर्द तो कम न कर सके लेकिन पीड़ित को शांति जरूर मिलती हैं तो वो कार्य वर्तमान में सांसद देवजी पटेल ने कर दिखाया।  ठीक उसी प्रकार पिछले 5 दिन से जालोर सिरोही संसद अपने क्षेत्र में बाढ़ के हालत में हर गांव गली मोहला में जाकर लोगो को रूबरू होते हैं और जज्बा दिला रहे हैं। साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था करवा रहे हैं। वन्ही कई संस्थाओ के माध्यम से जरूरत मन्द लोगो दैनिक उपयोगी वस्तुए भी दिलवाने के प्रयास में हैं साथ ही राज्य व केंद्रीय मंत्रियो से मुलाकत कर स्थिति के बारे में भी अवगत करवा रहे हैं।  वंही 2015 में जब बाढ़ तब भी संसद आगे आए और रातदिन एक करके लोगो से मिले थे। ऐसे सांसद देवजी भाई पटेल को इस राज्य और देश को आगे बढ़ाने की जरूरत हैं। लाख लाख धन्य हैं सांसद महोदय देवजी पटेल पढिये ये भी नाज है ऐसे सांसद पर जो संसद भवन में बैठने वाले कभी दो मिनट के विश्राम के लिए आ...

नाज है ऐसे सांसद पर जो संसद भवन में बैठने वाले कभी दो मिनट के विश्राम के लिए आम नागरिक तरह जमीन पर विश्राम लेकर दिन रात लग गया अपनो को इस आई भयंकर बाढ़ से बाहर निकालने में , धन्य ऐसे सांसद देवजी पटेल को

Image
जालोर सिरोही में आई बाढ़ के वक्त सांसद दिल्ली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रदेश के सांसदों की चल रही बैठक के बीच थे  तब अपने संसदीय क्षेत्र जालौर- सिरोही में आई भयंकर बाढ़ की यह खबर प्रधानमंत्री और देवजी पटेल ने सुनी की जालोर सिरोही मे भारी अतिवृष्टि हो रही हैं तभी तत्काल प्रधानमंत्री ने  सांसद देवजी एम पटेल को इलाके मे जाकर लोगों की मदद करने के निर्देश दिये। इस पर पटेल जालोर के लिए रवाना हो गये। सांसद देवजी पटेल सोमवार के दिन ही अपने क्षेत्र में पहुँच चुके थे फिर उन्होने सियाना मे फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा प्रदान करने के निर्देश भी दिये। उन्होने आमजन से अपील की हैं कि वे भारी बारिश के चलते किसी तरह से बचाव के प्रयास करें और मदद करें।फिर सांसद ने संसदीय क्षेत्र मे स्वंय ही इलाके का दौरा किया और अलग अलग गाँवो जाकर पानी का बढ़ाव देखकर आगे जिले के सभी अधिकारीओ से बात करते रहे  और समस्याओं का हल का निवारण करते रहे दिन रात ऐक होकर बीना जन माल का नुकसान न होने में लगे रहे  और आखिरकार आज तक जाकर सांसद देवजी पटेल व जिले ...