Posts

जालौर सिरोही सीट पर BJP के दिग्गज नेता देवजी पटेल इस बार भी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती

जालौर: देशभर में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर केंद्र और विपक्ष दोनों ही अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. एक ओर जहां सत्ता पर काबिज बीजेपी सभी राज्यों में अपनी पकड़ बन...

बाढ़ से प्रभावित खेतो का समतलीकरण अपना खेत अपना काम योजना से किया जायें- सांसद देवजी पटेल

Image
सांसद पटेल ने की केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर से मुलाकात सांचौर। जालोर सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने नईदिल्ली में शुक्रवार को केन्द्रीय ग्रा...

सांसद की नितिन गडकरी से मुलाकात :- अतिवृष्टि एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सडको व पुलो का पुर्ननिर्माण किया जायें- सांसद पटेल

Image
जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने नईदिल्ली में गुरुवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर झेरडा (गुजरात) से सिरोही राज्यमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माण करवाने एवं संसदीय क्षैत्र में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सडको व पुलो की मरम्मत व पुर्ननिमार्ण के लिए ब्त्थ् से विषेष राषि आवंटित करवाने की मांग रखी।  झेरडा से सिरोही राज्यमार्ग को राष्ट्रीय मार्ग में निर्माण करवाया जायें: सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान बताया कि गुजरात स्थित डीसा से धानेरा राष्ट्रीय राज्यमार्ग (168 ए) घोषित किया गया है। गुजरात स्थित झेरडा से सिरोही राज्यमार्ग वाया मंडार, रेवदर होते हुए यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 62) से मिल जाता है। झेरडा से सिरोही मार्ग पर दिन प्रतिदिन गाडियांे की संख्या बढती जा रही हैं। दोनो तरफ से यह सडक राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलने के कारण भारी वाहनों को आवागमन बढता जा रहा हैं। उन्होंने मंत्री से झेरडा से सिरोही मार्ग पर यातायात के बढते दबाव को देखते हुए इस मार्ग को...

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल की मेहनत लाई रंगबाढ़ से नर्मदा नहर को हुए नुकसान में 123 करोड़ से होगा पुनः निर्माण एवं मरम्मत कार्य

Image
जालोर जिले के लिये जीवन दायिनी मानी जाने वाली नर्मदा नहर परियोजना इस वर्ष अतिवृष्टि एवं बाढ़ से कई स्थानों से टूट गई थी। इसको लेकर क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 1 अगस्त, 2017 को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर नर्मदा नहर परियोजना को पुनः निर्माण एवं मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित के निर्देष प्रदान किये थे। सांसद पटेल के निर्देषानुसार विभागीय अधिकारियों द्वारा सर्वे किया गया जिसमें नर्मदा मुख्य नहर सहित वितरिका एवं उप वितरिका पर बाढ़ से अत्यधिक क्षति हुई हैं। जिससे नहरों में अतिरिक्त संरचनाओं का निर्माण किया जाना आवष्यक हो गया ताकि बाढ़ के पानी से नहरों को सुरक्षित रखते हुए नहरों के आर-पार जल निकासी हेतु नवीन संरचनाओं यथा- क्राॅस डेमज, साईफन, एस्केप इत्यादि निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु 123 करोड़ की अतिरिक्त राषि का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित किया गया। 3 अगस्त, 2017 को जल संसाधन विभाग की राज्य स्तरीय स्वीकृतदात्री समिति की 128वीं बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। जिसमें समिति द्वारा पूर्व में स्वीकृति में संषोधन कर कुल 3124 ...

एक एक वोट का फर्ज निभा रहे हैं सांसद पटेल

Image
कहने को भले ही हम बोले अपने नेता वो नेता लेकिन जो विकट परिस्थितियों में साथ देता हैं अथवा अपने को हाल पूछता हैं वो ही अपना होता हैं जैसे किसी पीड़ित व्यक्ति को कोई मिलने आता हैं तब ख़ुशी होती हैं भले वो उनका दर्द तो कम न कर सके लेकिन पीड़ित को शांति जरूर मिलती हैं तो वो कार्य वर्तमान में सांसद देवजी पटेल ने कर दिखाया।  ठीक उसी प्रकार पिछले 5 दिन से जालोर सिरोही संसद अपने क्षेत्र में बाढ़ के हालत में हर गांव गली मोहला में जाकर लोगो को रूबरू होते हैं और जज्बा दिला रहे हैं। साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था करवा रहे हैं। वन्ही कई संस्थाओ के माध्यम से जरूरत मन्द लोगो दैनिक उपयोगी वस्तुए भी दिलवाने के प्रयास में हैं साथ ही राज्य व केंद्रीय मंत्रियो से मुलाकत कर स्थिति के बारे में भी अवगत करवा रहे हैं।  वंही 2015 में जब बाढ़ तब भी संसद आगे आए और रातदिन एक करके लोगो से मिले थे। ऐसे सांसद देवजी भाई पटेल को इस राज्य और देश को आगे बढ़ाने की जरूरत हैं। लाख लाख धन्य हैं सांसद महोदय देवजी पटेल पढिये ये भी नाज है ऐसे सांसद पर जो संसद भवन में बैठने वाले कभी दो मिनट के विश्राम के लिए आ...

नाज है ऐसे सांसद पर जो संसद भवन में बैठने वाले कभी दो मिनट के विश्राम के लिए आम नागरिक तरह जमीन पर विश्राम लेकर दिन रात लग गया अपनो को इस आई भयंकर बाढ़ से बाहर निकालने में , धन्य ऐसे सांसद देवजी पटेल को

Image
जालोर सिरोही में आई बाढ़ के वक्त सांसद दिल्ली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रदेश के सांसदों की चल रही बैठक के बीच थे  तब अपने संसदीय क्षेत्र जालौर- सिरोही में आई भयंकर बाढ़ की यह खबर प्रधानमंत्री और देवजी पटेल ने सुनी की जालोर सिरोही मे भारी अतिवृष्टि हो रही हैं तभी तत्काल प्रधानमंत्री ने  सांसद देवजी एम पटेल को इलाके मे जाकर लोगों की मदद करने के निर्देश दिये। इस पर पटेल जालोर के लिए रवाना हो गये। सांसद देवजी पटेल सोमवार के दिन ही अपने क्षेत्र में पहुँच चुके थे फिर उन्होने सियाना मे फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा प्रदान करने के निर्देश भी दिये। उन्होने आमजन से अपील की हैं कि वे भारी बारिश के चलते किसी तरह से बचाव के प्रयास करें और मदद करें।फिर सांसद ने संसदीय क्षेत्र मे स्वंय ही इलाके का दौरा किया और अलग अलग गाँवो जाकर पानी का बढ़ाव देखकर आगे जिले के सभी अधिकारीओ से बात करते रहे  और समस्याओं का हल का निवारण करते रहे दिन रात ऐक होकर बीना जन माल का नुकसान न होने में लगे रहे  और आखिरकार आज तक जाकर सांसद देवजी पटेल व जिले ...

Video :- आपणो जालोर - सिरोही रो सांसद है किसान हितैषी हमेसा रेवे किसानों वास्ते हाजिर कियोकि ओ सांसद है किसानी रो बेटो किसान

Image
जालौर सिरोही सांसद ये ऐक ऐसा सांसद है कि पूरी लोकसभा में एक ही तेज तर्रार  युवा सांसद है जिन्हें खेती का पूरा ज्ञानं ओर खेती का लगाव के साथ किसानों के मसीया का हल करने वाले ये हमारे जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल है जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल करीबन आठ साल से सांसद है देवजी पटेल हमेसा सभी को साथ किसी के जातीवाद केा जहर या बिना किसी भेदभाव लेकर चलना वाला ऐक मात्र  सांसद ही है ये सांसद किसान के घर जन्म लिया हुआ ये बात जालोर सिरोही की जनता के लिए बहुत किस्मत बात है कियोकि किसान की बात किसान का बेटा ही जानता है सांसद देवजी पटेल का आज हम आपको ऐसे बहुत वीडियो दिखाएंगे कृषि प्रदान देश उन्नति की ओर  हमारे  युवा किसान पुत्र सांसद देवजी पटेल अपने दिनचर्या में नई किश्म की खेती कर पौधों की सफाई करते हुए देखने को भी मिलेगा ये बात आपको आज स्ष्टपस्ट रूप से साफ होगी कियोकि हमेसा खेती से जुड़े हुए रहते है आज हम आपको देवजी पटेल के बारे मे बहुत सारे किसानी  सबूत दिखायेंगे ओर बहुत सारे वीडियो भी दिखाएंगे जिसमे वो किसानों के लिए कितने तेज तर्रार रहते है यह ...