जालोर जिले के लिये जीवन दायिनी मानी जाने वाली नर्मदा नहर परियोजना इस वर्ष अतिवृष्टि एवं बाढ़ से कई स्थानों से टूट गई थी। इसको लेकर क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 1 अगस्त, 2017 को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर नर्मदा नहर परियोजना को पुनः निर्माण एवं मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित के निर्देष प्रदान किये थे। सांसद पटेल के निर्देषानुसार विभागीय अधिकारियों द्वारा सर्वे किया गया जिसमें नर्मदा मुख्य नहर सहित वितरिका एवं उप वितरिका पर बाढ़ से अत्यधिक क्षति हुई हैं। जिससे नहरों में अतिरिक्त संरचनाओं का निर्माण किया जाना आवष्यक हो गया ताकि बाढ़ के पानी से नहरों को सुरक्षित रखते हुए नहरों के आर-पार जल निकासी हेतु नवीन संरचनाओं यथा- क्राॅस डेमज, साईफन, एस्केप इत्यादि निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु 123 करोड़ की अतिरिक्त राषि का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित किया गया। 3 अगस्त, 2017 को जल संसाधन विभाग की राज्य स्तरीय स्वीकृतदात्री समिति की 128वीं बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। जिसमें समिति द्वारा पूर्व में स्वीकृति में संषोधन कर कुल 3124 ...