Posts

Showing posts from May, 2017

ऐसा किया हुआ कि अचानक की जालोर सांसद देवजी पटेल के सादगी जीवनी फोटो वायरल होने लगे कारण जानकर कांग्ग्रेस हैरान में पड़ जाहेगी

Image
जालोर सिरोही के विधानसभा पर पधारे राजस्थान राज्य के कांग्ग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने जालोर व सिरोही में बहुत रैलियों को संबोधित किया और साध संतो का आशीर्वाद भी लिया इस बीच सचिन पायलट की एक गलती के कारण जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल के सादगी जीवनी फ़ोटो वायरल होने लगे कारण यह था कि सचिन पायलट लेता मंथ श्री श्री 1008 रणछोड़ भारती के आशीर्वाद लेने लेता पहुचे वहाँ वो मठ में सोफे पर बैठे नजर आए और मठ मंत श्री श्री 1008 रणछोड़ भारती नीचे बैठे दिखे  इस कारण जालोर की जनता को वाइरल फ़ोटो  सोशियल नेटवर्क वाट्सप ओर फेसबुक पर दिखे तो   जनता ने सचिन पायलट को करारा जबाब देते हुए भगत व जन के हितैषी रूप में जालोर सिरोही देवजी पटेल के फोटो सोशियल नेटवर्क फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर कर लग गए  कियोकि देवजी पटेल हमारे जालोर  सिरोही जिले से दूसरी बार हुए हे सांसद की सीट जित दर्ज की हुए हे सांसद देवजी पटेल हमेसा सादगी जीवन जीते हे आज हमने सांसद को सादगी जीवन के फोटो की कुछ जलकिया दिखाएंगे जिसमे कुछ पुरानी और कुछ आज की ही हे और उनका भाषण के कुछ अंच जिसमे भाषण वो हमेसा गाँव, गरी...